logo

RN NEWS CG जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने भाजपा के शिक्षा पर किये राजनीती पर किया प्रहार

RN NEWS CG जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने भाजपा के शिक्षा पर किये राजनीती पर किया प्रहार


सरसींवा(सारंगढ़–बिलाईगढ़ शिक्षा के मुद्दे पर अपनी तेज़ और तिखी आवाज़ के लिए पहचाने जाने वाले अनुसूचित जाति कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. दिलीप अनंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह भी दमदार है—सरसींवा में खुलने वाला शासकीय कॉलेज, जिसे कांग्रेस सरकार के समय मंजूरी मिली थी, उसे भाजपा सरकार चुपके से 15–17 किलोमीटर दूर जंगल किनारे धोबानी भेजने की तैयारी कर रही है। और बस, यहीं से शुरू होता है इस कहानी का मजेदार लेकिन तंज भरा मोड़।

डॉ. अनंत ने कहा—“भाजपा के कुछ खास लोग शिक्षा को सेवा नहीं, सेल्फ-सर्विस समझ बैठे हैं। कॉलेज को ऐसे शिफ्ट कर रहे जैसे अपना मोबाइल टॉवर कहीं भी उठा के रख दें। भाई, कॉलेज है! बच्चों का भविष्य है! कोई तंबू-पंडाल नहीं कि जहाँ मन किया वहाँ सरका दिया!”

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव मना चन्द्रदेव राय के प्रयास से कांग्रेस सरकार ने सरसींवा के लिए शासकीय कॉलेज स्वीकृत किया था, बजट में भी सेक्शन हुआ था, अधिकारी सर्वे के लिए तैयार थे। लेकिन अब भाजपा सरकार इसे धोबानी भेजकर निजी कॉलेज संचालकों की ‘खुशामदी सेवा’ में लगी हुई है। डॉ. अनंत ने तंज कसते हुए कहा—“हम धोबानी में कॉलेज खुलने के खिलाफ नहीं हैं, वहाँ खुल जाए, दोगुना खुल जाए… पर जो सरसींवा का कॉलेज है, वह सरसींवा का ही रहेगा। ये कोई ‘पासिंग द पार्सल’ वाला खेल नहीं चल रहा!”

उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अगर सरकार ने सरसींवा के हक में फैसला नहीं लिया, तो क्षेत्र के लोग उनके साथ मिलकर ऐसा आंदोलन करेंगे कि “सरकार को सरसींवा और धोबानी के बीच की दूरी किलोमीटर में नहीं, सिरदर्द में महसूस होने लगेगी।” उनकी यह बयानबाज़ी और संघर्ष की घोषणा सुनकर क्षेत्र के लोग खुश हैं। युवाओं का कहना है—“दिलीप अनंत सरसींवा के लिए नहीं, हमारे भविष्य के लिए लड़ रहे हैं। ऐसे नेताओं की जरूरत है, जो कॉलेज को ‘काजू-किशमिश’ नहीं, भविष्य समझकर बचाएँ।”

डॉ. अनंत का साफ कहना है—
“राजनीतिक रसूखदारों की सेटिंग-बेटिंग पर बच्चों के सपने शिफ्ट नहीं होने दूँगा… कॉलेज सरसींवा में था, सरसींवा में है और सरसींवा में ही खुलेगा!”

साइंस वाली न्यूज़
हीरासेन खरे की रिपोर्ट

4
934 views