logo

#ब्रेकिंग_अपडेट ।। एस डी एम कोर्ट परिसर में जनता परेशान, समय पर नहीं हो रहा कार्य ।।

दिल्ली के कंझावला एस डी एम कोर्ट परिसर में जनता किस प्रकार परेशान हैं देखिए आप ।

जहां कोर्ट परिसर में जनता अपनी सरकारी कागजात बनाने के लिए कोर्ट के धक्के खा रहीं हैं, वहीं सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक 80 से 90 लोगों का काम हो पाया है।

👉 वहीं कोर्ट परिसर में स्टार की कमी व इंटर नेट (सर्वर का) बार बार काम ना करना, जनता के लिए सरदर्द बना हुआ हैं। छोटे छोटे कामों के लिए जनता का पूरा दिन खराब होता है,

👉और पूरे दिन खराब होने के बाद भी जनता का काम नहीं होता है। और 3 बजे के बाद अभी भी 60 से 70 लोंग बाहर बैठे हुए हैं । क्या इन लोगों का काम आज हो पाएगा या रोज़ कोर्ट के चक्कर लगतीं रहेंगी जनता ।

👉शासन प्रशासन व दिल्ली सरकार मामले पर संज्ञान ले ।

👉देखिए वीडियो ।

#Livevideo #DMNORTHWEST
#Delhi #KanjhawalaCourt #SDM #Court #DM #PMOIndia #RekhaGupta ji #LGDelhi #ParveshSahibSingh ji #RavinderIndrajSingh BJPji #Delhiforestdepartment #delhi #news #जन जन की आवाज़

2
36 views