logo

ऑपरेशन “हॉटस्पॉट डोमिनेशन” के तहत हांसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई नशा, अवैध शराब गतिविधियों पर सिकंजा कसा।

हरियाणा,हांसी, एक ही दिन में 5 आरोपी गिरफ्तार, 445 अफीम बरामद, 50 पव्वे अवैध देशी शराब व 100 लीटर लाहान मामले में वाछिंत आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक हांसी श्री अमित यशवर्धन आईपीएस के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में पुलिस जिला हांसी द्वारा अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाई जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन” के तहत को पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की।

हांसी पुलिस की एक दिन की प्रमुख कार्रवाई–

1. सीआईए स्टाफ हांसी की कार्रवाई:-
• नारनौंद से खांडा रोड़ नहर पुर दो व्यक्तियों को नशोल पदार्थ 445 ग्राम अफीम सहित सुनील उर्फ गोलू पुत्र राज कुमार वार्ड़ न. 04 नारनौंद व आदित्य पुत्र अनुप निवासी नारनौंद को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया
• थाना नारनौंद में अभियोग अंकित किया।

2. पुलिस चौकी सिसाय पुल की कार्रवाई:-
• दो व्यक्तियों को 50 पव्वे अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया।
थाना शहर हांसी में अभियोग अंकित किया गया।

3. पुलिस चौकी खेड़ी चौपटा की कार्रवाई:-
बलराज उर्फ बल्लड़ पुत्र मागें राम निवासी कपड़ों को 100 लीटर मामलें में वाछिंत आरोपी को किया गिरफ्तार, जिसके खिलाफ थाना नारनौंद में अभियोग अंकित हुआ था।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित यशवर्धन आईपीएस ने कहा पुलिस का मुख्य उद्देश्य समाज में ऐसा सुरक्षित व शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित करना है जहाँ आमजन भयमुक्त रहकर अपने कार्य, परिवार व व्यवसाय में संलग्न रह सकें। उन्होंने आगे बताया कि ऑपरेशन “हॉटस्पॉट डोमिनेशन” का लक्ष्य नशा तस्करी, अवैध शराब, जुआ तथा सभी असामाजिक गतिविधियों में शामिल तत्वों को जड़ से समाप्त करना है।

एसपी महोदय ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि समाज की सुरक्षा तभी सुनिश्चित हो सकती है जब पुलिस और जनता मिलकर जिम्मेदारी निभाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि, नशा व्यापार, अवैध शराब या जुआ संबंधी सूचना तुरंत तुरंत पुलिस कन्ट्रोल रुम हांसी 88130-89302 व मानस राष्ट्रीय हेल्प लाइन नम्बर 1933 पर दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

0
77 views