लोकल बच्चों को उनका हक़ दिलाना मेरी जिम्मेदारी” — विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया
आईएमटी एक्सपो से बड़ा ऐलान:फरीदाबाद। आईएमटी फरीदाबाद एक्सपो से विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने ऐसा बयान दिया, जिसने उद्योगों, प्रशासन और युवाओं—तीनों तक सीधा संदेश पहुंचा दिया। उन्होंने साफ कहा कि आईएमटी फरीदाबाद के उद्योग अब स्थानीय युवाओं को उनके हुनर के अनुसार रोजगार दें, और इस पूरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी लेने को वे स्वयं तैयार हैं।विधायक तेवतिया ने दो टूक कहा कि जिस ज़मीन, संसाधन और माहौल से उद्योग फल-फूल रहे हैं, उसी क्षेत्र के लोकल बच्चों को काम के लिए दर-दर भटकना पड़े—यह स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने उद्योगों को आश्वस्त किया कि स्किल-आधारित भर्ती में अगर किसी तरह का प्रशासनिक या समन्वय से जुड़ा अड़चन आती है तो वह खुद समाधान सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि स्थानीय युवाओं में हुनर की कमी नहीं है, कमी है तो उद्योग और युवाओं के बीच पुल की—और उस पुल की जिम्मेदारी वे उठाने को तैयार हैं।यह बयान ऐसे समय आया है जब आईएमटी क्षेत्र में सैकड़ों उद्योग होने के बावजूद स्थानीय बेरोजगारी एक बड़ा सामाजिक सवाल बनी हुई है। विधायक का स्पष्ट रुख यह संकेत देता है कि आने वाले समय में आईएमटी फरीदाबाद में रोजगार नीति केवल मुनाफे तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी तय होगी।आईएमटी एक्सपो से निकला यह संदेश अब सिर्फ बयान नहीं, बल्कि लोकल युवाओं के हक़ की मांग बन चुका है—और इस पर अमल की निगाहें अब उद्योगों पर टिकी हैं।