logo

बड़ा हादसा टला, युवक की बहादुरी से बची पूरी फैमिली ।

09.12.2025, कोटा ।
बीती रात एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल टल गई, जब खाटू श्याम जी दर्शन कर लौट रही एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर चंबल नदी में जा गिरी। जानकारी के अनुसार कार सड़क से गुजर रही थी तभी अचानक सामने कोई जानवर आ गया। ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश में कार मोड़ दी और असंतुलन बिगड़ते ही वाहन सीधे नदी में गिर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार गिरते ही नदी में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन उसी समय पास से गुजर रहे एक युवक ने बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी और साहस दिखाते हुए कार में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि कार में युवक-युवतियों सहित एक परिवार मौजूद था, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात है।

स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर भी सहायता की और सभी को सुरक्षित स्थान पर लाया। फिलहाल स्थिति सामान्य है और परिवार सुरक्षित है।

युवक की बहादुरी और तत्परता ने आज कई जिंदगियां बचा दीं।

1
157 views