logo

श्री मानव कल्याण आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव प्रातः स्मरणीय सन्यासिनी ललिताम्बा माता जी की 29वीं पावन पुण्यतिथि धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

हरिद्वार से रोहित वर्मा की रिपोर्ट - नखल स्थित ललिताम्बा देवी ट्रस्ट श्री मानव कल्याण आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव प्रातः स्मरणीय सन्यासिनी ललिताम्बा माता जी की 29वीं पावन पुण्यतिथि संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पंचायती श्री महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा गुरु मनुष्य के सच्चे पथ दर्शन होते हैं गुरु का मार्गदर्शन मनुष्य के भाग्य का उदय कर देता है गुरु से बड़ा और सच्चा हितैषी हमारा कोई और हो ही नहीं सकता ऐसे ही पतित पावन सानिध्य थे
परम वंदनीय सन्यासिनी माता ललिताम्बा जी महाराज इस अवसर पर बोलते हैं पंचायती श्री जूना अखाड़े की पूर्व सचिव श्री महंत देवानन्द सरस्वती महाराज ने कहा गुरु का ज्ञान सूर्य के सामान दिव्य तथा प्रकाशमान होता है जिस प्रकार सूर्य संपूर्ण सृष्टि को अंधकार से मुक्ति दिलाते हुए प्रकाश प्रदान करते हैं इसी प्रकार गुरु भी किसी बिना भेदभाव के सभी भक्तों को उनके कल्याण हेतु भक्ति के साथ-साथ ज्ञान प्रदान करते है

Post Views: 6

0
46 views