logo

डॉ.अतुल जैन ने कुलपति प्रोफेसर आशु रानी से आगरा में मुलाकात की-

समाज विज्ञान संस्थान के एक प्रतिनिधि मंडल ने समाज विज्ञान संस्थान एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति प्रोफेसर आशुरानी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उनकी कार्यक्षमताओं और प्रशासनिक अनुभव के आधार पर महामहिम राज्यपाल द्वारा उनका दोबारा कार्यकाल बढाये जाने पर सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ भेंट करके बधाई और शुभकामनाएं दी,उसके उपरांत उनके साथ एक बैठक करके विश्वविद्यालय और समाज विज्ञान संस्थान और वहां के छात्र-छात्राओं के विकास के संबंध में गुणवत्ता और रोजगार परख परक शिक्षा इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
कुलपति महोदया ने अवगत कराया की अगले वर्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय( पूर्ववर्ती आगरा विश्वविद्यालय) की स्थापना को 100 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे इसलिए शताब्दी वर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा हर्ष पूर्वक शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा।
बैठक में छात्रों की ट्रेनिंग, गेस्ट स्पीकर्स द्वारा लेक्चर्स, प्लेसमेंट, वेबसाइट और अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में भी विचार विमर्श हुआ और कुलपति महोदया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
उसके उपरांत समाज विज्ञान संस्थान के पुरातन छात्रों के संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने समाज विज्ञान संस्थान परिसर में निदेशक प्रोफेसर अरशद से उनके कार्यालय में भेंट की और अन्य शिक्षक गण के साथ भी विचार विमर्श हुआ, साथ ही आगामी 21 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली वार्षिक सभा के लिए सभी को आमंत्रित किया गया । संस्थान में उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ संवाद हुआ, सफलता के विभिन्न मंत्र और आज की उद्योग जगत की आवश्यकताओं और श्रम कानून में हुए परिवर्तनों के संबंध में भी सभी को अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अतुल कुमार जैन, सचिव अशोक कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे। अशोक कुमार शर्मा ने व्यक्तित्व विकास और कठिन परिश्रम के महत्व के बारे में बताया प्रभात कुमार अग्रवाल ने विभिन्न कानूनों का ज्ञान होने के महत्व के बारे में बताया अतुल कुमार जैन ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके ट्रेंनिंग प्लेसमेंट और औद्योगिक भ्रमण के संबंध में प्रबंध करने हेतु आश्वासन दिया। समाज विज्ञान संस्थान में समाज कार्य में एम.एस.डब्लू.,सांख्यिकी में एम.स्टेट. समाजशास्त्र में एम.ए. सोशियोलॉजी रोजगार परक पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं और संस्थान से अध्ययन के उपरांत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के साथ-साथ सरकारी विभागों में विभिन्न उच्च पदों पर यहां से निकले हुए छात्र-छात्राएं कार्यरत हैं।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अरशद के साथ-साथ प्रोफेसर रणवीर सिंह एवं प्रोफेसर आर.के.भारती प्रोफेसर राजेश कुशवाहा, प्रोफेसर संचिता अग्रवाल,प्रोफेसर ऐश्वर्या सिंह और काफी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

7
844 views