जिलाधिकारी द्वारा निबंधन सह परामर्श केंद्र पूर्णिया का किया गया औचक निरीक्षण ll
।।समाहरणालय पूर्णिया।।( जिला जनसंपर्क कार्यालय) प्रेस विज्ञप्ति:-1714,दिनांक:9 दिसंबर 2025,जिलाधिकारी द्वारा निबंधन सह परामर्श केंद्र पूर्णिया का किया गया औचक निरीक्षण:-कार्यालय को सुव्यवस्थित करने एवं साफ सफाई को लेकर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश:-कर्मियों का बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर करें वेतन का भुगतान:-महीना में 3 दिन से अधिक 10:45 बजे पूर्वाह्न के बाद कर्मियों का बायोमेट्रिक उपस्थित पाए जाने पर वेतन कटौती का निर्देश:-श्री अंशुल कुमार (भा•प्र•से•)जिला पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के दृष्टिगत लगातार विभिन्न कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।इसी कड़ी में मंगलवार को जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निबंधन- सह-परामर्श केंद्र(DRCC), पूर्णिया का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की अद्यतन प्रगति, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा किया गया।समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रबंधक डी•आर• सी•सी तथा वरीय प्रभारी डी• आर•सी•सी•सह जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जो आवेदन अभी तक लंबित है। उसका निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें.जिला पदाधिकारी द्वारा डी•आर• सी•सी• के सम्पूर्ण परिसर एवं एवं सभी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीआरसीसी कार्यालय का व्यवस्था एवं साफ सफाई संतोषजनक नहीं पाया गया। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रबंधक डीआरसीसी एवं जिला योजना पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की पृच्छा की गई। परिसर के साफ-सफाई एवं कार्यालय को सुव्यवस्थित ढंग से संचालन निर्धारित समय सीमा के अंदर कराने का निर्देश दिया गयाजिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि जब तक डी• आर•सी•सी• कार्यालय का सुव्यवस्थित ढंग से संचालन एवं साफ सफाई निर्धारित समय सीमा के अंदर नहीं करने की स्थिति में प्रबंधक डीआरसीसी एवं जिला योजना पदाधिकारी का वेतन स्थगित रहेगा।साथ-ही-साथ यह भी निर्देश दिया गया कि डी•आर•सी•सी• के कर्मियों का बायोमैट्रिक उपस्थिति की जांच करें । यदि माह में तीन दिनों से अधिक 10:45 बजे पूर्वाहन के बाद उपस्थिति दर्ज की गई हो तो आधा वेतन कटौति कर भुगतान करने का निर्देश दिया गया.