logo

कलेक्टर ने नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक ली, अमृत 2.0 स्वच्छ भारत 2.0 की प्रगति पर दिए निर्देश

कलेक्टर ने नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक ली, अमृत 2.0-स्वच्छ भारत 2.0 की प्रगति पर दिए निर्देश

कलेक्टर की अध्यक्षता में नगरीय निकायों की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सभी नगरीय निकायों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य अमृत योजना 2.0, स्वच्छ भारत मिशन 2.0, पीएम स्वानिधि, सीएम हेल्पलाइन, शहरी जलप्रदाय योजनाएँ तथा कायाकल्प अभियान 1.0 एवं 2.0 की प्रगति की प्रभावी समीक्षा करना था। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्षदों और आम नागरिकों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को समझें तथा उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत सभी निर्माण कार्यों का पर्ट चार्ट बनाया जाए और हर 15 से 20 दिन में नियमित समीक्षा की जाए, ताकि 31 दिसंबर तक अधिकतम लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं निकाय प्रमुख भी उपस्थित रहे। मुरैना विधायक श्री दिनेश गुर्जर, पोरसा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुमा देवी, नगर पंचायत कैलारस की अध्यक्ष श्रीमती अंजना बंसल, नगर पंचायत बानमौर की अध्यक्ष श्रीमती गीता लक्ष्मण जाटव, नगर निगम आयुक्त श्री सत्येन्द्र कुमार धाकरे सहित सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी, निर्माण शाखा के सब इंजीनियर तथा अन्य संबंधित कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में नगरीय क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य, नागरिक सुविधा सुधार एवं शिकायतों के निराकरण पर विस्तृत चर्चा की गई।
अंत में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहरी योजनाओं को समयबद्धता, पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करना सर्वाेच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निकायों का प्रभावी संचालन ही नागरिकों तक बेहतर सुविधाएँ पहुँचाने का आधार है, इसलिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी से करें।

#Morena #morena2025 #कलेक्टर #cmmadhyapradesh #jansamparkmp

24
818 views