logo

जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में 531आवेदकों की समस्याएं सुनी गई

जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में 531 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं

शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई के क्रम में, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश कुमार भार्गव द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई।

जनसुनवाई के दौरान कुल 531 आवेदकों की समस्याएं एवं आवेदन प्राप्त हुए। उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित एवं प्रभावी निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।

जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होकर अपराह्न 2 बजे तक संचालित हुई।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, डिप्टी कलेक्टर श्री भरत कुमार, तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-
#JansamparkMP #morena2025 #morena

25
615 views