logo

अल्टीमेट शार्क कंटेंडर के फाइटर्स ने खासदार क्रीड़ा महोत्सव 2025 में किया शानदार प्रदर्शन

अल्टीमेट शार्क कंटेंडर के फाइटर्स ने खासदार क्रीड़ा महोत्सव 2025 में किया शानदार प्रदर्शन
​मुंबई, 07 दिसंबर 2025:
​अल्टीमेट शार्क कंटेंडर (Ultimate Shark Contender) के खिलाड़ियों ने हाल ही में आयोजित खासदार क्रीड़ा महोत्सव 2025 में असाधारण प्रदर्शन करते हुए कुल आठ पदक अपने नाम किए। टीम ने 6 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक और 1 कांस्य पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
​यह प्रतिष्ठित आयोजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में, तथा श्री रविंद्र वैकर एवं श्रीमती मनीषा वैकर द्वारा अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अंधेरी (वेस्ट) में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस महोत्सव में देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया।
​पदक विजेताओं की सूची (किक बॉक्सिंग – किक लाइट) पदक खिलाड़ी का नाम
स्वर्ण पदक मनी दीपा मंडल
स्वर्ण पदक ज्वाला प्रकाश सिंह
स्वर्ण पदक वेदांत एस. अग्रवाल
स्वर्ण पदक हमज़ा शेख
स्वर्ण पदक स्मित
स्वर्ण पदक हर्ष
रजत पदक निलेश
कांस्य पदक पारस वी. गावंकर
इस शानदार उपलब्धि पर, अल्टीमेट शार्क कंटेंडर के संस्थापक एवं मुख्य प्रशिक्षक, एमएमए शार्क रंजन सिंह राजपूत ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, "यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासित प्रशिक्षण का सीधा परिणाम है। हमारी टीम आने वाले राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में और भी मजबूत प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

7
719 views