
उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोगाय में छात्राओं के लिए निःशुल्क कराटे आत्मरक्षा शिविर शुरू
गोड्डा (झारखंड):
पथरगामा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोगाय में बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से निःशुल्क कराटे आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।
इस प्रशिक्षण का संचालन मुख्य प्रशिक्षक एवं संस्थापक क्योशी भास्कर गिरि, 7वें डिग्री ब्लैक बेल्ट धारक, द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बालिकाओं को कराटे की बेसिक से लेकर जरूरी आत्मरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। उनका कहना है कि हर लड़की को आत्मरक्षा सीखना जरूरी है, ताकि वे किसी भी परिस्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकें।
कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार दास के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गीतेश कुमार मेहरा, खगेन्द्र प्रसाद महतो और मो. जईर उपस्थित रहे और उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
क्योशी भास्कर गिरि ने बताया कि यह प्रशिक्षण लगातार 15 दिनों तक चलेगा और सभी बालिकाओं को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर निःशुल्क प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
विद्यालय प्रशासन एवं स्थानीय अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे छात्राओं के आत्मविश्वास और सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
रिपोर्ट्स । संजीत गोस्वामी ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
जन-जन की आवाज
🇳🇪जय हिंद, जय भारत।🇳🇪