logo

नई चेतना 4.0: महिलाओं ने सशक्तिकरण का बिगुल फूंका

05_12_2025_RAJSAMAND_PRESS_NOTE_03

---------------------------------------

नई चेतना 4.0: महिलाओं ने सशक्तिकरण का बिगुल फूंका

कलश यात्रा, रैली और शपथ के साथ दिया जागरूकता का प्रखर संदेश

राजसमंद। नई चेतना 4.0 अभियान के तहत जिले में भव्य कलश यात्रा, जागरूकता रैली और शपथ समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं ने लैंगिक समानता, सम्मान, सुरक्षा, स्वास्थ्य और अधिकारों पर स्पष्ट संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में सामाजिक जागरूकता बढ़ाना तथा समुदाय में सकारात्मक सोच विकसित करना रहा।

यह आयोजन राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के तत्वावधान में जिला परियोजना प्रबंधक डॉ सुमन अजमेरा के निर्देशन तथा जिला प्रबंधक भेरुलाल बुनकर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिले के सभी जिला प्रबंधक, डीआरसी स्टाफ, लेखा शाखा एवं पोषण सखी शामिल रहे।

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ सुमन अजमेरा ने महिला सुरक्षा, सम्मान, समानता एवं संवेदनशीलता की शपथ दिलवाई। उन्होंने समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने एवं घर का काम सबका काम की सोच को जीवन में उतारने पर जोर दिया।

राजीविका पोषण सखी ने स्वास्थ्य, पोषण, संतुलित आहार और जेंडर संवेदनशीलता पर संवाद किया। कलश यात्रा और रैली के माध्यम से महिलाओं ने जनमानस तक सशक्तिकरण का संदेश पहुंचाते हुए समाज को नई चेतना अपनाने का आह्वान किया।
------------------------
--
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,
राजसमंद-313324

15
1478 views