
विद्यालय स्टाफ ने स्वयं भामाशाह बन बांटे गर्म कपड़े , जर्सी पाकर छात्रों के खिले चेहरे
सवाई माधोपुर/दौसा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फाटक्यावास में विद्यालय के संस्था प्रधान विक्रम सिंह मीना और रितुराज अंगिरा ने स्वयं भामाशाह बन विद्यालय के सभी छात्रों हेतु जर्सी वितरण का कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक विक्रम सिंह मीना द्वारा बताया गया कि विद्यालय में कई नवाचार किए है जिनमें प्रिंटर, कम्प्यूटर, उच्च प्राथमिक क्लासों हेतु फर्नीचर , व्हाइट बोर्ड व वर्ष पर्यंत छात्रों हेतु स्टेशनरी शामिल है । इस हेतु उन्होंने स्वयं व स्टाफ व ग्रामीणों का सहयोग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इन बच्चों के लिए इस प्रकार के कार्य करते रहें। अपने संबोधन में कहा कि हर किसी को समाजसेवा के कार्य में अपने सामर्थ्य के मुताबिक योगदान अवश्य देना चाहिए। मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता की सेवा करना है। जीवन में समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है। समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी समय अवश्य निकालना चाहिए। कार्यक्रम में एसीबीओ तुलसीराम मीना कहा कि माता–पिता बालक को जन्म देते है और माता –पिता के बाद गुरु ही बच्चो आगे का मार्ग दिखाता है उन्हें संस्कारवान बनता और देश के लिए अच्छा नागरिक तैयार करता है। उन्होंने बच्चो को घर पर नियमित पठन –पठान पर भी जोर दिया
कार्यक्रम में एसीबीओ प्रथम प्रवीण शर्मा एसएमसी अध्यक्ष बीरबल खारवाल और निशा मीना, अनुराधा शर्मा व दीक्षा गुर्जर उपस्थित रही।