ग्राम ताजपुर मे ताज कॉलोनी के समीप हरे भरे आम के 80 फसली पेड़ो को वन माफियाओ द्वारा काटने का प्रयास.......
ग्राम राजा का ताजपुर मे ताज कॉलोनी के समीप खसरा नम्बर 100 मे आम के हरे भरे 80 फसली पेड़ खड़े हुए है ! जिनको वन माफिया शाहरुख पुत्र खुर्शीद निवासी रेहड़ व शखावत पुत्र आसम निवासी पोटा राजा का ताजपुर अपने स्वार्थ के लिए काटना चाहते है ज़ब कि उक्त आम के बाग़ पर एक वर्ष से आपत्ति लगी हुई है परन्तु वन माफिया इस आम के बाग़ को काटकर पर्यावरण को हानि पहुंचना चाहते है ज्ञात हो कि 6 माह पूर्व जिलाधिकारी द्वारा अंकित पटवारी ने इस बाग़ की जांच की थीं. जांच रिपोर्ट मे आम के सभी पेड़ हरे भरे व फसली पाए गए थे. लेकिन उक्त वन माफिया एक साल से इस बाग़ को काटने का प्रयास मे लगे हुए है ! जबकि प्रार्थी ने मुख्यमंत्री महोदय, उत्तर प्रदेश लखनऊ, जिलाधिकारी महोदय बिजनौर, उपजिलाधिकारी चांदपुर, तहसीलदार चांदपुर, व डी.एफ. ओ. महोदय को कई बार प्रार्थना पत्र देकर बाग़ कटान से बचाने का प्रयास किया ! 14 माह से रुके हुए इस हरे भरे बाग़ को वन माफिया सूखा बताकर परमिट लेकर पर्यावरण को हानि पंहुचा कर अपना स्वार्थ व मुस्लिम दबंगता को कायम रखना चाहते है ! प्रार्थी को कई बार मारने की धमकी भी दे चुके है ! 26 नवंबर 2025 को फिर से वन माफियाओ ने हरे भरे बाग़ को काटने का नया षड़यंत्र रचना आरम्भ कर दिया है ! उसी दिन प्रार्थी ने मुख्यमंत्री महोदय को दबंगो व वन माफियाओ की हरकतो को पोर्टल पर डाल दिया है ! प्रार्थी पर्यावरण हित मे आम के हरे भरे बाग़ के 80 फसली पेड़ो के कटान पर रोक लगाने की प्रार्थना करता है !