logo

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय में किया व्यापक निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर--- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा जिला चिकित्सालय में विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी वार्डों एवं यूनिटों की व्यवस्थाओं, मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं तथा चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता का गहन निरीक्षण किया।**

*सबसे पहले सीएमओ ने नेत्र विभाग का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने मरीजों की जाँच व उपचार संबंधी व्यवस्थाओं को परखा। डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सेवा प्रदायगी को और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।*

*इसके उपरांत सीएमओ द्वारा आईसीयू (Intensive Care Unit), हार्ट यूनिट का विस्तृत निरीक्षण किया गया। उन्होंने मरीजों की गंभीर स्थिति में दिए जा रहे उपचार, मशीनों की कार्यक्षमता, दवाइयों की उपलब्धता और संपूर्ण स्वच्छता व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया।
उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी जीवन रक्षक उपकरण पूर्ण क्षमता से कार्यरत रहें और मरीजों को किसी भी प्रकार की चिकित्सीय असुविधा न हो।**

*निरीक्षण के दौरान डायलिसिस यूनिट का भी गहन रूप से निरीक्षण किया गया। सीएमओ ने डायलिसिस मशीनों की स्थिति, मरीजों के उपचार समय, पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति तथा यूनिट की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि डायलिसिस मरीजों को समय पर और निर्बाध सुविधा प्राप्त हो।*

*इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय में रैन बसेरा का भी औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों एवं स्टाफ को मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।*

*मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के लिए नियमित निरीक्षण जारी रहेंगे। मरीजों को गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और समयबद्ध चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।*
मुजफ्फरनगर, यूपी

5
107 views