खैरथल - तिजारा, कोटपूतली व बहरोड़ के पत्रकारों की संसद यात्रा
*खैरथल-तिजारा , कोटपूतली व बहरोड़ के पत्रकारों की संसद यात्रा* *केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से चाय पर हुई खास मुलाकात*खैरथल / हीरालाल भूरानी खैरथल जिले के पत्रकारों के लिए मंगलवार का दिन विशेष और यादगार साबित हुआ, जब उन्हें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से संसद भवन में मुलाकात का अवसर मिला। इस दौरान पत्रकारों ने पहले लोकसभा की कार्यवाही को प्रत्यक्ष रूप से देखा और संसद की प्रक्रियाओं को नजदीक से समझने का मौका मिला। कार्यवाही देखने के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों को संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में आमंत्रित किया, जहाँ चाय पर अनौपचारिक चर्चा हुई। इस दौरान मंत्री ने खैरथल-तिजारा जिले से जुड़े विकास कार्यों, स्थानीय समस्याओं और जनहित के मुद्दों पर पत्रकारों से सुझाव और फीडबैक लिया। मंत्री यादव ने जिले में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स और आमजन की अपेक्षाओं पर विस्तार से जानकारी लेते हुए भरोसा दिलाया कि पत्रकारों द्वारा दिए गए उपयोगी सुझावों को सरकार स्तर पर प्राथमिकता से विचार किया जाएगा। पत्रकारों ने भी क्षेत्र की जरूरतों, चुनौतियों और मांगों को सामने रखते हुए अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर खैरथल से हीरालाल भूरानी व उमेश अग्रवाल, कोटपूतली से हिमांशु सेन व बालकिशन शुक्ला, बहरोड़ से ओम यादव पत्रकार मौजूद रहे।