logo

सहायक शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सहायक शिक्षक को विद्यालय से स्थाई रूप से हटाकर किसी अन्य शिक्षक को पद स्थापना करने जनदर्शन में ज्ञापन
सारंगढ़ बिजली मानिकपुरी, सहायक शिक्षक (एल. बी.), शासकीय प्राथमिक शाला टिटहीपाली, संकुल केंद्र कटंगपाली (ब), विकासखंड बरमकेला, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) में पदस्थ है जिसके संबंध में ग्रामवासियों साधाराम पटेल सरपंच,शांति सिदार अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति शास.प्राथ. शाला टिट्‌हीपाली ,घनश्याम सिदार,आशाराम चौहान इत्यादि
ने जनदर्शन में आज शिकायत किया है की वे वि‌द्यालय अपने बच्चे को लेकर आती है और बच्चों की पढ़ाई लिखाई में ध्यान नहीं देकर स्कूली बच्चों को अपने बेटे का ध्यान रखने बोलती है। पूर्व में अपने बेटे का पेम्पपर्स भी स्कूली बच्चों से साफ करवाती व फेकवाती थी जिसका हमारे द्वारा लिखित रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत किया गया था परंतु किसी भी प्रकार की कार्यवाही अब तक नहीं हुई है। वह शिक्षिका कभी भी समय पर विद्यालय नहीं आती है और ना ही बच्चों को पढाने लिखाने में रुचि रखती है। हमारे द्वारा कई बार उसे समय पर विद्यालय आने और बच्चों को नियमित पढ़ाई लिखाई करवाने की समझाईस दिया गया है। लेकिन फोन करने पर उसका पति बात करता है और धमकाता है कि “तुम लोगों को जो करना है कर लो, तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते ” । संकुल समन्वयक और संकुल प्रभारी की उपस्थिति में उनके समक्ष भी शिक्षिका को समझाया गया कि वह समय पर शाला में उपस्थित हो लेकिन वह कहती है कि मैं किसी भी स्थिति में 10:30 बजे के पहले विद्यालय नहीं आ सकती। बीते तीन वर्षों से इस वि‌द्यालय में पढ़ाई लिखाई ना करा कर अपना व्यवस्था अन्य विद्यालय में करवा लेती है और कहती है मैं यहां के लिए कोई दूसरा शिक्षक की व्यवस्था करवा दूंगी। जिससे बच्चों का पढ़ाई लिखाई पूरी तरह प्रभावित है। वर्तमान सत्र में वह अभी अभी शाला आई है। जिस पर वह अक्सर लंबी छुट्टी में रही है। जिसकी शिकायत विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी के पास किया गया था। उच्च अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराने के बाद भी इस प्रकार बार बार इसका लंबी छु‌ट्टियों का स्वीकृत होना तथा मनचाहा अध्यापन व्यवस्था हो जाना समझ से परे है लगता है उच्च अधिकारी भी इसके ऊपर ज्यादा ही मेहरबान हैं। अंत में माह अगस्त में हमारे द्वारा शाला में ताला बंदी भी किया गया था। तब आनन फानन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उसके छु‌ट्टी तक शिक्षक व्यवस्था किया गया था। पुनः शाला जॉइनिंग करने पर फिर से छुट्टी पर छुट्टी स्वीकृत करवा रही है। इस सत्र में पूरे 7 माह में 30 से 35 दिन भी शाला आई हो तो, बड़ी बात होगी। इस प्रकार पिछले तीन वर्षों से शासकीय प्राथमिक शाला टिटहीपाली शिक्षक समस्या की दंश को झेल रही है। इस तरह से बच्चों की पढ़ाई लिखाई पूरी तरह प्रभावित है। ग्रामवासियों ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि उसको इस विद्यालय से स्थाई रूप से हटाकर किसी अन्य शिक्षक को नई पद स्थापना करें।जिस पर कलेक्टर ने डीओ को जांचकर कार्यवाही के निर्देशित किया गया है जिस पर डीओ ने कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।

7
210 views