logo

विश्व दिव्यांग दिवस पर मेरठ में दिव्यांग रत्न पुरस्कार से 51 प्रतिभाएं सम्मानित


मेरठ। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में देशभर से चुने गए 51 दिव्यांग जनों को दिव्यांग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समाजसेवा, कला, शिक्षा, खेल और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले इन प्रतिभाशाली दिव्यांगों को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्य मंत्री (श्रम कल्याण) श्री पं. सुनील भराला ने सम्मानित किया।
सम्मान पाने वालों में ग्वालियर (मध्यप्रदेश), अहमदाबाद, कोटा (राजस्थान), झारखंड, छत्तीसगढ़, लखनऊ, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मेरठ, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), रोहतक, दिल्ली, खुर्जा सहित देश के कई शहरों के प्रतिभागी शामिल रहे।
कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभागियों ने अपनी उपलब्धियों और संघर्षों को साझा कर लोगों को प्रेरित किया।
इस दौरान फर्रुखाबाद के मेराजुद्दीन को भी उनके उल्लेखनीय कार्यों और प्रतिभा के लिए दिव्यांग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान मिलते ही परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
आयोजकों ने बताया कि यह सम्मान दिव्यांग जनों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है।

0
110 views