logo

कलश यात्रा मे डांस को लेकर विवाद, मारपीट मे कई लोग घायल



महराजगंज,
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के भेड़िया–मोजरी गांव में सोमवार को निकली कलश यात्रा उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब डांस को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक मारपीट में बदल गया। डांस स्थान के लिए निकाली जा रही कलश यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे। इसी दौरान अचानक एक युवक के पैर पर चोट लग गई, जिसके बाद बात बढ़ते-बढ़ते दोनों पक्षों में कहासुनी और फिर हाथापाई तक पहुँच गई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग एक-दूसरे से धक्का-मुक्की और लाठी-डंडों से मारपीट करते देखे जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोग अफरा-तफरी के माहौल में मामूली चोटों से भी घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस ने किसी गंभीर चोट की पुष्टि नहीं की है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और भीड़ को शांत कराया। देर रात वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी। सिन्दूरिया थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मारपीट का पूरा मामला डांस स्थान को लेकर शुरू हुआ था। कहा–सुनी और आरोप–प्रत्यारोप में माहौल बिगड़ गया। संबंधित व्यक्तियों को शांति भंग में चालान कर दिया गया है। वायरल वीडियो की जांच जारी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।रिपोर्टर( प्रदीपसिंह )महराजगंज

1
0 views