
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सिल्वर मेडल के साथ चमकी बी पी एस एम वि की गरिमा – कुलपति प्रो. सुदेश ने दी बधाई
खानपुर कलां, 9 दिसंबर। राजस्थान के भरतपुर में हाल ही में संपन्न हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पाँचवें संस्करण में भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने जौहर का लोहा मनवाया। विश्वविद्यालय की 63 किलोग्राम भार वर्ग की प्रतिभाशाली बॉक्सर गरिमा ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन कर रजत पदक जीतकर विवि का मान बढ़ाया।
यह खेल प्रतियोगिता 24 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक आयोजित हुई, जिसमें महिला विश्वविद्यालय की तीन महिला बॉक्सर शामिल हुईं। गरिमा ने कठिन मुकाबलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
विजेता खिलाड़ी का सम्मान करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा, “खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन, प्रतिष्ठा और प्रेरणा भी प्रदान करते हैं। हमारी छात्राओं की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को खेलों की ओर प्रोत्साहित करेगी।”
कुलसचिव प्रो. शिवालिक यादव ने भी गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “हमारी बेटियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हमारे विश्वविद्यालय की छात्राएं लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं।”
विवि की खेल निदेशक डॉ. बबीता और डॉ. मुकेश धनखड़ ने भी खिलाडि़यों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
फोटो कैप्शन : 1 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेडलिस्ट खिलाड़ी गरिमा, महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश व कुलसचिव प्रो. शिवालिक यादव के साथ।