logo

Narmada‑Malwa Gambhir Link Project की पाइपलाइन फटी — पानी 80 फीट ऊँचाई तक फूटा

जिले के बलवाड़ा क्षेत्र में इस बड़े जलापूर्ति/सिंचाई परियोजना की प्रमुख पाइपलाइन अचानक फट गई। हाई-प्रेशर पाइपलाइन फटने से लगभग 80 फीट ऊँचाई तक पानी का फव्वारा उठा और हजारों लीटर पानी आसपास के नाले/नहरों में बहने लगा। मौके पर पहुंची विभागीय टीम ने जल प्रवाह बंद कर दिया और शीघ्र मरम्मत के काम में जुट गई। प्रारंभिक जानकारी में अधिकारियों ने कहा कि यह पाइपलाइन खराबी के कारण नहीं, बल्कि एयर वॉल में छेड़छाड़ (किसानों द्वारा पानी निकालने के लिए) की आशंका बताई जा रही है।

1
78 views