logo

राजस्थान के 21 जिलों में दशकों से बने हुए 'जल संकट' को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जयपुर में

राजस्थान के 21 जिलों में दशकों से बने हुए 'जल संकट' को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को जयपुर (Jaipur) आने वाले हैं. वाटिका रोड पर उनकी भव्य जनसभा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) खुद दादिया जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. दिसंबर महीने में यह दूसरा मौका है, जब पीएम मोदी राजस्थान आने वाले हैं और ERCP का उद्घाटन करने के साथ जनता को 1 लाख करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देने वाले हैं.

3 घंटे जयपुर में रहेंगे प्रधानमंत्री
पीएमओ ने उनके दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी जारी कर दिया है, जिसके अनुसार मंगलवार को वे करीब 3 घंटे तक जयपुर में रहेंगे. सुबह 10:20 बजे पीएम मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना होंगे. 11:25 बजे वे जयपुर एयरपोर्ट से हेलीपेड के लिए रवाना होंगे. 11:50 बजे वे हेलीपेड से दादिया में पहुंचेंगे. वहां 10 मिनट तक वे कार्यक्रम में रहेंगे. इसके बाद वे 12 बजे 'हर घर खुशहाली कार्यक्रम' में भाग लेंगे. 1:30 बजे वे कार्यक्रम स्थल से हेलीपेड के लिए रवाना हो जाएंगे. 1:40 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से प्लेन में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. दोपहर 3:10 बजे पीएम मोदी दिल्ली पहुंच जाएंगे.

PKC-ERCP में प्रमुख नदियां शामिल हैं. जैसे चंबल और इसकी स

9
90 views