logo

छितौना गाँव मे करंट की चपेट मे आया बैल, मौके पर मौत, किसान गंभीर रूपये से घायल, पानी जमाव और विद्युत लापरवाही पर ग्रामीणों मे आक्रोश


निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छितौना में उस समय हड़कंप मच गया जब बैलगाड़ी पर पुआल लादकर ले जा रहे किसान का बैल अचानक करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से बैल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों के अनुसार मुख्य सड़क पर वर्षों से पानी का जमाव बना हुआ है, जिसके कारण बिजली का करंट उतरकर लगातार खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि जलभराव की समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।

लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। आज हुए हादसे में संयोग अच्छा रहा कि बड़ी अनहोनी टल गई, वरना नुकसान और भी भयावह हो सकता था।

घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने जल्द से जल्द जलनिकासी व्यवस्था सुधारने तथा विद्युत सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

0
0 views