तो पूरे देश मे बनेंगे बाबरी शौचालय - बाबरी मस्जिद के सवाल पर बोले कवि सौरभ जैन सुमन
यदि बाबरी मस्जिद बनी तो पूरे देश में बनेंगे बाबरी शौचालय - कवि सौरभ जैन सुमन
बंगाल में उठे बाबरी मस्जिद बवाल पर आज एक पोस्ट के माध्यम से कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा कि यदि किसी मस्जिद का नाम आक्रांता बाबर के नाम पर रखा गया तो पूरे भारत में बाबर के नाम के शौचालय खोले जाएंगे जिन के पॉट पर बाबर की तस्वीरें लगाई जाएंगी और लोग उसी पर मूत्र विसर्जन करेंगे।
सौरभ जैन सुमन ने कहा कि बाबर ने भगवान श्री राम का मंदिर तोड़ कर मस्जिद खड़ी की थी, वह भी कोई साधारण मंदिर नहीं अपितु जन्मभूमि का मंदिर, जिसकी मिट्टी तक पूजनीय है। सन 92 में उस कलंक को सदा के लिए मिटा दिया गया था। अब यदि दोबारा जनता को भड़काने के उद्देश्य से उस आक्रांता के नाम पर कोई मस्जिद बनाई जाती है तो विरोध पूरे देश में होगा और उससे माहौल खराब होने की भी आशंका है। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार तत्काल इस कुकृत्य पर लगाम खींच ले और ये बेहूदा ऐलान कर ए वाले व्यक्ति को तत्काल जेल में डाला जाए अन्यथा मामला तूल पकड़ लेगा और खामियाजा पूरा भारत भोगेगा।