logo

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बजाग द्वारा जल संचय अभियान अंतर्गत किया गया बोरी बंधान

बजाग। दिनाँक 08/12/25 को मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखण्ड बजाग जिला डिंडोरी में मध्यप्रदेश जन अभियान द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे जल बचाने हेतु जल संचय अभियान अंतर्गत नवांकुर संस्था नर्मदा समिति खरगहना सेक्टर क्रमांक 5 के अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कौडिया में आज शंकर नाला में 25 बोरी का श्रमदान के माध्यम से नाला बंधान कार्य किया गया एवं ग्राम खरगहना में पीपर नाला में 20बोरियों से बांध बनाया गया जिससे ग्रामीणों एवम किसानों तथा जानवरो को पीने हेतु उपयोगी होगा साथ ही श्रमदान के कार्यों से लोगो मे जल बचाने के प्रति संदेश भी दिया जा रहा है। इस दौरान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती अंजू दुबे, नवांकुर संस्था नर्मदा समिति खरगहना के सचिव बालकिशोर, मेंटर खिलावन सिंह गौतम, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष कोमल यादव, सचिव कृष्ण कांत यादव, दिनेश धुर्वे, सचिव श्रीमती गायत्री यादव एवं छात्र छात्राओं की सहभागिता रही ।

8
839 views