logo

थाना कुलपहाड़ पुलिस की बड़ी सफलता: ₹2.62 लाख की नकली मुद्रा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कुलपहाड़ पुलिस की बड़ी सफलता: ₹2.62 लाख की नकली मुद्रा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कुलपहाड़ पुलिस ने नकली भारतीय मुद्रा की बड़ी खेप बरामद कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक महोबा श्री प्रबल प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह और क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ श्री रविकांत गोंड के निर्देश पर चल रहे संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई।

07 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन बेलाताल की पुरानी बाउंड्री गेट के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखे देवेन्द्र अहिरवार (33), निवासी ग्राम आरी, थाना अजनर को रोका गया। तलाशी में उसके पास से ₹2,62,000 की जाली भारतीय मुद्रा बरामद हुई, जिसमें ₹200 के 684 व ₹100 के 1252 नोट शामिल थे।

अभियुक्त ने बताया कि नकली नोट उसे अंकुल नामक व्यक्ति से मिले थे। मुकदमा पंजीकृत कर देवेन्द्र को न्यायालय भेज दिया गया है। वांछित आरोपी अंकुल की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

0
99 views