logo

ईसीएल राजमहल परियोजना में मजदूरों का हक और अधिकार का हनन

ईसीएल राजमहल परियोजना जिला गोड्डा में बहुत ही विकराल स्थिति बनी हुई है जहां पर परियोजना द्वारा मजदूरों का संडे बंद और उनका संडे का वेतन बंद कर दिया गया है जिसके कारण वहां पर कार्य कर रहे मजदूरों में अशांति फैली हुई है उनका क्या कहना है कि अगर संडे का हाजिरी हमारा अगर बंद होता है तो परियोजना में लगभग सारे मजदूर का एक समान संडे बंद होना चाहिए डिवाइड और रूल का सिस्टम लगाकर हमें बांटने का काम कर रही है परियोजना, राजमहल परियोजना क्षेत्र में मजदूरों के साथ भेदभाव किया जा रहा ।
आज 08/12/2025 को तीसरे दिन भी मजदूर ईसीएल एरिया ऑफिस के बाहर धरना पर बैठ गए।और किसी अधिकारी को भी घुसने नहीं दिया गया। अधिकारियों का जवाब संतोषजनक ना होने पर मजदूरों ने एरिया ऑफिस को बंद कर दिया।

12
570 views