दवा संग्रह बॉक्स का शुभारंभ
दवा_संग्रह_बॉक्स_का_शुभारंभ
रामनगर- जीवनधारा सोसाइटी की दवा संग्रह एवं वितरण प्रणाली की दूसरी कड़ी में आज भगतसिंह चौक भवानीगंज पर दवा संग्रह बॉक्स का शुभारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर जीवन धारा सोसायटी के अध्यक्ष सौरभ आयुष गोयल, ऋषि माहेश्वरी और नमित अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे.