logo

हमीरपुर:एसपी आफिस के सामने जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

हमीरपुर। रविवार शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने सब्जी बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में दोनों ओर से जमकर लात घूसें और देखते ही देखते लाठी डण्डे और लोहे का राड चलने लगे। सबसे बडी बात यह है कि सडक के उसपार स्थित एसपी आफिस के कुछ सिपाही भी सडक पर आकर तमाशा देखने लगे। हालांकि वीडियो वायरल होने के पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली लाकर कार्यवाही शुरू कर दी। हमीरपुर पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि,
रविवार शाम समय लगभग चार बजे थाना कोतवाली नगर के पुलिस ऑफिस पेट्रोल पम्प के पास सब्जी विक्रेता अपने-अपने ठेलों पर सब्जी बेच रहे थे। इसी दौरान शराब के नशे में मौके पर उपस्थित बृजेश निषाद पुत्र देशराज, मनीष कुमार पुत्र बब्बू निवासीगण पुराना बेतवा घाट, थाना कोतवाली नगर, जनपद हमीरपुर द्वारा सब्जी बेचने वाली महिला ऊषा सोनकर पत्नी अशोक, निवासी सुभाष बाजार से कहासुनी, वाद-विवाद एवं मारपीट की गई। घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर उक्त दोनों को हिरासत में लेकर थाने पर आवश्यक पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

10
115 views