logo

महिला काव्य मंच की काव्य गोष्ठी आयोजित हुई

मेरठ- महिला काव्य मंच की काव्यगोष्ठी अन्नपूर्णा मंदिर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई, जिसमें शशि खन्ना मुख्य अतिथि, रामगोपाल भारतीय विशिष्ट अतिथि रहे ।
संचालन आशा त्यागी ने किया सरस्वती वन्दना डाँ चुन्नी रस्तौगी द्वारा की गई
तनु ने संविधान पर कविता सुनाकर डा.भीमराव अंबेडकर को याद किया
अंजुला अरोड़ा ने "बेटी हूं तो क्या बेटों से ज्यादा फर्ज निभाऊंगी,
अलका गुप्ता ने "मन मंदिर में मानवता की छाए हर तस्वीर "छन्द बद्ध कविता सुनाकर तालियां बटोरी
मंच अध्यक्षा सरोज दूबे ने "देह में प्राण के जैसी
डॉ चुन्नी रस्तौगी ने बेटियों पर
" तू है ईश की अनुपम सृष्टि
करे दो कुल पर सदा प्रेम वृष्टि"
संयोजिका सुषमा सवेरा जी रही
राजरानी , नंदिनी रस्तोगी , तरूण कलम कार , अनिल गुप्ता , सुधा शर्मा, संजय जैन, शालिनी शर्मा, विनोद कुमार खन्ना, ब्रजभूषण, राजकुमारी , प्रिया बंसल, प्रभात राय , प्रीति चौहान , मृदुल रानी , राका शर्मा, ललित तारा , जय गोपाल सिंघल, अजय कुमार की उपस्थिति रही ।

37
1597 views