logo

उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में पुलिस कर्मी ने की खुद्खुशी ले ली अपनी ही जान।

यूपी के जालौन में थाना प्रभारी अरुण राय ने खुद को थाने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी जिसकी जांच हुई तो पता चला थाने में मौजूद महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा ने दरोगा अरुण से अवैध संबंध बना कर वीडियो बनाई।

जिसके बदले में 3 लाख रुपए का सोने का हार और आईफोन iPhone लिया। उसने इस तरह एक महीने में 20 बार वीडियो बना ली।

अब फरवरी में मीनाक्षी शर्मा की शादी है जिसके लेकर उसने दरोगा से 25 लाख रुपए की मांग रखी जिसको न देने पर उसने दारोगा की वीडियो पत्नी के पास भेजने की धमकी दी।

जिसके तनाव में आकर दरोगा ने महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा के समाने ही खुद को गोली मारकर ली। अब महिला सिपाही पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है।

अरुण की आत्महत्या युवाओं के लिए एक संदेश है जब भी आप किसी लड़की या लड़का से बेड पर या अन्य कहीं पर फोटोशूट या वीडियो रिकॉर्ड करे तो आप समझ ले ये प्यार और फिलिंग नहीं एक साजिश है, आपको सचेत हो जाना चाहिए।

संवाददाता हेमंत वर्मा।

11
558 views