logo

के.पी. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन


आगरा, के.पी. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज), आगरा द्वारा समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, दिनांक 07 दिसंबर 2025, रविवार को हैवलॉक मेथोडिस्ट चर्च, निकट ग्रैंड होटल, आगरा कैंट, आगरा में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घाटन और भागीदारी
शिविर का औपचारिक उद्घाटन के.पी. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की टीम और चर्च के फादर जैकब द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस निःशुल्क शिविर में के.पी. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएँ दी
* डॉ. लेलिन मित्रा (फिजिशियन)
* डॉ. मणि वाहल (वरिष्ठ पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ)
* डॉ. आकांक्षा सिंह (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)
* डॉ. नियति मिश्रा (दंत रोग विशेषज्ञ)
* डॉ. तेजस्वी गुलाटी (डायटीशियन)
167 मरीजों ने उठाया लाभ
शिविर में कुल 167 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। डॉक्टरों ने सभी पंजीकृत मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया।
मरीजों के लियर
* ब्लड प्रेशर
* पल्स
* वजन
* डाइबिटीज और ब्लड शुगर की जांच
* हड्डियों में कैल्शियम की मात्रा की जांच (बी.एम.डी. - बोन मिनरल डेंसिटी)
इसके अतिरिक्त, शिविर में आए 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।
मरीजों की प्रतिक्रिया
शिविर में आए मरीजों ने के.पी. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज द्वारा लगाए गए इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा कि हॉस्पिटल के वरिष्ठ विशेषज्ञों ने बहुत ही सेवा भाव के साथ सभी मरीजों को परामर्श दिया।
* गंभीर मरीजों को के.पी.आई.एम.एस. हॉस्पिटल में अन्य जांचों और इलाज के लिए आने की सलाह दी गई।
* पंजीकृत मरीजों को हॉस्पिटल में रियायती दरों पर डायलिसिस की सेवाएँ उपलब्ध कराने की जानकारी भी दी गई।
विशेष सहयोग
इस सफल आयोजन में के.पी. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के नर्सिंग स्टाफ, मार्केटिंग हेड लोकेश कुमार और सहयोगी गौरव राजोरिया, एवं चर्च के अरविंद दास, एंड्रयूज व मीडिया प्रभारी जैकब लाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
हॉस्पिटल के ऑपरेशनल हेड शादाब आलम ने बताया कि हॉस्पिटल समय-समय पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहता है और भविष्य में भी यह क्रम जारी रहेगा।

29
1281 views