logo

*मनिका विधायक ने छिपादोहर में पीसीसी सड़क निर्माण का किया शिलान्यास* *छिपादोहर* -: रविवार को मनिका विधानसभा क्षेत्र में सड़क विकास कार्य को आगे बढ़ात

*मनिका विधायक ने छिपादोहर में पीसीसी सड़क निर्माण का किया शिलान्यास*

*छिपादोहर* -: रविवार को मनिका विधानसभा क्षेत्र में सड़क विकास कार्य को आगे बढ़ाते हुए विधायक रामचंद्र सिंह ने छिपादोहर में पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। विधायक ने विधिवत पूजन-अर्चन और नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की शुरुआत की गई।

विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है और आने वाले दिनों में और भी विकास कार्य पूरे किए जाएंगे।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), प्रदेश समन्वयक विजय बहादुर सिंह, निजाम अंसारी,राजू प्रसाद, नरेश सिंह, कमिल अंसारी, बेरोनिका कुजुर, श्रवण सिंह सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

5
167 views