logo

रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पीरुमदारा में रेलवे के द्वारा बनाए गए अंडर बाईपास में जलभराव

रामनगर रेलवे क्रॉसिंग जलभराव पर आम आदमी पार्टी ने खड़े किए सवाल

ग्रामीण क्षेत्र पीरुमदारा में रेलवे के द्वारा बनाया गया अंडर बाईपास की वजह से हजारों लोगों को अपने घर जाने में हो रही है बहुत तकलीफ

 पीरुमदारा मुख्य बाजार से धनपुर गोसाई, आम पोखडा,भवानीपुर खुल्बे, गुमानपुरा, देवीपुरा, बसई, हाथी डंगर, मोतीपुर,बासटीला, नरसिंहपुर कई गांव सहित नई कॉलोनियों  को जाने वाला मुख्य मार्ग 2 दिन की बरसात से जलमग्न हो गया जिससे जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पहले क्षेत्रवासियों ने रेलवे के उच्च अधिकारियों सहित क्षेत्रीय विधायक सांसद व अन्य जन प्रतिनिधियों को जलभराव के मामले में कई बार अवगत कराया साथ में हाई कोर्ट तक भी मामला गया कि यह कार्य जनहित में नहीं हो रहा है

  ग्रामीणों ने यह भी मांग की थी कि जो रेलवे अंडर बाईपास बन रहा है वह सही तरीके से नहीं बना है आने वाले दिनों में इससे लाइनपार की पूरी जनता को परेशानी होगी जो बिन मौसम बरसात ने बता दिया अगर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सही तरीके से रेलवे के उच्च अधिकारियों व शासन प्रशासन तक बात रखी होती तो आज हजारों की आबादी वाले क्षेत्र लाइनपार को इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने मांग की है कि अंडर बाईपास की जगह तुरंत  राज्य सरकार को जनहित में रेलवे क्रॉसिंग पर पुल का निर्माण करना चाहिए ताकि भविष्य में जनता के आवागमन के साथ किसानों के भी जो खेती करने  के आधुनिक मशीनें   आराम से आवागमन कर सके।

राज्य सरकार को जनता की ओर से एक मांग पत्र भेजा जाएगा
 अगर सरकार का सकारात्मक रवैया नहीं रहेगा तो जनता के साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

3
14680 views