logo

मिनी ओलंपिक की तर्ज़ पर जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में भव्य 'GOENKAN SPARTA' का आयोजन

आगरा। जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, आगरा में 7 दिसंबर को मिनी ओलंपिक की तर्ज़ पर अपने वार्षिक स्पोर्ट्स डे “Goenkan Sparta” का भव्य आयोजन किया गया। इस उत्साहपूर्ण आयोजन में बैडमिंटन, स्केटिंग, वॉलीबॉल और चेस जैसे विभिन्न खेलों को एक साथ भिन्न-भिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया, जिसने खेल और अनुशासन का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।
माननीय अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा के प्रसिद्ध उद्यमी एवं समाजसेवी श्री कांत प्रसाद अग्रवाल रहे, जबकि उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष श्री राकेश गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन और रंगारंग बैलून रिलीज़ समारोह के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को उल्लास से भर दिया।
टॉर्च सेरेमनी और सभी हाउसों की प्रभावशाली मार्च पास्ट दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसने छात्रों की अनुशासन, सौहार्द और टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके बाद विशाल खेल एरीना में बास्केटबॉल, राइफल शूटिंग, ताइक्वांडो, शतरंज आदि खेलों में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर ज़ोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि श्री कांत प्रसाद अग्रवाल ने कहा, "देश को आज ऐसे नवयुवकों की आवश्यकता है जो मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से सशक्त हों। पढ़ाई मानसिक विकास करती है, वहीं खेल बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं। मेरी शुभकामनाएँ हैं कि जी.डी. गोयनका के बच्चे राहुल चाहर और दीपक चाहर की तरह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें।"
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पुनीत वशिष्ठ ने इस दौरान छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "अत्यधिक संरक्षण के कारण बच्चे हर परिस्थिति में जीत की उम्मीद करने लगते हैं। हार मिलने पर वे उसे स्वीकार नहीं कर पाते और अवसाद में चले जाते हैं, जिससे आत्महत्या जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएँ जन्म लेती हैं।" उन्होंने ज़ोर दिया कि खेल बच्चों को जीवन का वास्तविक पाठ पढ़ाते हैं—कभी जीत, कभी हार, और हार के बाद दोबारा उठ खड़े होने का साहस खेल ही सिखाते हैं।
स्कूल की उपलब्धियाँ
विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि जी.डी. गोयनका आगरा के अनेक विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय एवं शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कक्षा 9 की राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी कुहू सहित अन्य क्षेत्रों में विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का उल्लेख किया और कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। समापन अवसर पर बेस्ट हाउस ट्रॉफी, बेस्ट स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर, मिल्खा सिंह अवार्ड, पी.टी. उषा अवार्ड और बेस्ट एथलीट सहित विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। यह भव्य आयोजन उत्साह, उपलब्धि और सच्ची खेल भावना के साथ संपन्न हुआ।

33
93 views