देवरी नगर परिषद में भ्रष्टाचार, अध्यक्ष पर आरोप।
रायसेन जिले की देवरी नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र सिंह जी रघु पर उनके वार्ड में बन रही सीसी रोड में लोगों ने घटिया सामग्री के उपयोग होने के आरोप लगाए हैं।सड़क निर्माण में न तो उचित मात्रा में सीमेंट है न गिट्टी। मिट्टी मिला कर बिना वेस के ही सड़क निर्माण कर दिया ।वार्ड नंबर 6 में रघु पेट्रोल पंप के पीछे वाली सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का वीडीओ वायरल हो रहा है।