
ऑल इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में जया पाण्डेय के पहुंचने पर बीटीएसएस ने भी दी बधाई।
लखनऊ : भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मी एयर राइफल प्रतिस्पर्धा तक पहुंचने वाली उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला निवासी और भारत तिब्बत समन्वय संघ की अवध प्रान्त की प्रान्त मंत्री सुश्री जया पांडेय जी इसके पूर्व जून 2025 में नोएडा में हुए प्री स्टेट में और सितम्बर 2025 में जयपुर में हुए स्टेट प्रतिस्पर्धा में सफल हुई थीं। जया पांडेय जी की इस सफलता के लिए देश के विभिन्न राज्यों के भारत तिब्बत समन्वय संघ के हजारों पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। युवा विभाग में इसी क्रम में संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी युवा सदस्य डी.पी. सिंह ( दुर्गा कृष्णा ) एडवोकेट व लेखक ने जया पाण्डे जी को भारत भूमि के गौरव को बढ़ाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक दिन जया ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी। उन्नाव जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह चौहान ने जय जया जी के इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि अपनी शक्ति को पहचान कर उसे सही दिशा में लगाकर ही हम देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकते हैं। अवध प्रांत के युवा विभाग की प्रांत अध्यक्ष सुश्री ऋतंभरा सिंह राठौर ने कहा कि खेल की इस प्रतिस्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए जया को हार्दिक बधाई की पात्र हैं और ये हम सबके लिए गौरव की बात है कि हरदोई जनपद की मूल निवासी जया जी ने अपनी प्रतिभा को अपने परिश्रम से राष्ट्रीय पटल पर साबित किया है।