logo

सेवा भारती महू जिला इंदौर द्वारा प्रकल्प कार्यक्रम

सेवा भारती महू जिला इंदौर ने प्रकल्प कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर नगर गौतमपुरा में आयोजित किया गया जिसमें श्री रवि जी भाटिया सेवा भारती मालवा प्रांत अध्यक्ष ने सेवा भारती परिचय में सेवा का अर्थ बताते हुए सेवा भारती के विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया साथ ही किशोरी विकास प्रकल्प की संपूर्ण जानकारी दी और उसकी आवश्यकता उद्देश्य और परिणाम के विषय में बताया इंदौर संभाग किशोरी कार्य प्रमुख पूजा नागर ने बताया कि हमारा लक्ष्य बालिकाओं को विभिन्न आयामों के जरिए स्वाबलंबी बनाना विशेषकर किशोरी बालिकाएं क्योंकि यही एक ऐसी उम्र है जिसमें सीखने के क्षमता अधिक होती है और इस उम्र में दिशा मिलना अनिवार्य होता है ताकि शिक्षा,संस्कार के क्षेत्र में आगे आवे, चिकित्सा बैंकिंग व अन्य आवश्यक रोजगारोन्मुख गतिविधियों का प्रशिक्षण लेकर कार्य कर सके और कई बालिका तो ऐसी हैं जो नेतृत्ववान बनाकर आज 62 की संख्या में शिक्षक की भूमिका में किशोरी कार्य कर रही है। आत्मविश्वास से भरी बालिका के लिए सबकुछ संभव है इसके निमित्त नियमित प्रशिक्षण,वर्ग,एकत्रीकरण जैसे कार्य किए है तो आज गौतमपुरा नगर में इसी प्रकल्प के बारे में सरस्वती शिशु मंदिर में 139 बालिकाएं एकत्रित होकर 11 स्थानों पर नवीन किशोरी केंद्र का संचालन करने के लिए चार घंटे का प्रशिक्षण हमारी टीम की शिक्षिकाओं के द्वारा दिया गया। इसमें श्री गणेश जी मुकाती सेवा भारती अध्यक्ष महू जिला के द्वारा बहिनों को आशीर्वचन दिया गया उन्हीं के साथ श्री सोहन जी परमार,विक्रम जी वर्मा और श्री योगेश जी शर्मा नगर कार्यवाह के साथ साथ संगठन के अन्य सदस्य भी सेवा की भूमिका में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समग्र भूमिका और सार्थक बनाने का कार्य गौतमपुरा में निवासरत प्रकल्प संचालक दीदियों द्वारा की गई।

10
796 views