logo

चरखारी पुलिस ने तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चरखारी पुलिस ने तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जनपद महोबा में अवैध शस्त्रों की बढ़ती गतिविधियों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना चरखारी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री प्रबल प्रताप सिंह के सख्त निर्देशन में अवैध शस्त्र एवं कारतूस की बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की जा रही सतत कार्यवाही के क्रम में रविवार, दिनांक 07.12.2025 को पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती वंदना सिंह तथा क्षेत्राधिकारी चरखारी, श्री दीपक दुबे के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चरखारी, श्री प्रवीण कुमार सिंह द्वारा गठित टीम—जिसमें उ.नि. सतीराम, हे.का. महेन्द्र गौतम एवं हे.कां. प्रमोद कुमार शामिल थे—द्वारा संदिग्ध वाहन व व्यक्ति चेकिंग के दौरान दुगैला के पास अकठौहा–गोरखा मार्ग पर एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई।

तलाशी में अभियुक्त सुशील विश्वकर्मा, पुत्र लाल दीवान विश्वकर्मा, उम्र लगभग 41 वर्ष, निवासी ग्राम गोरखा, थाना चरखारी, जनपद महोबा के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। हथियारों की बरामदगी ने यह एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि अवैध शस्त्र समाज की शांति, सुरक्षा और सौहार्द के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। इन असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।

गिरफ्तारी के आधार पर थाना चरखारी पर अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 270/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. उ.नि. सतीराम


2. हे0का0 महेन्द्र गौतम


3. हे0कां0 प्रमोद कुमार



बरामदगी
– एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर
– एक अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर

अवैध हथियारों की लत और इनके बढ़ते उपयोग पर गंभीर संवेदना व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि जनपद में शांति व सुरक्षा कायम रह सके।

0
24 views