शातिर ने पीतल की चूड़ियां देकर ज्वेलर्स से की लाखों की ठगी ।
बताया जा रहा है यह मामला आज दिन रविवार दोपहर मथुरा जिले के कस्बे राया में एक शातिर ने ज्वेलर्स को पीतल की चूड़ियां देकर लाखों रुपए के स्वर्ण आभूषण ठग कर ले गया जानकारी के अनुसार राजवीर सोनी की रेतिया बाजार में ज्वेलर्स की दुकान है दोपहर में राजवीर सोनी का पुत्र सचिन दुकान पर बैठा हुआ था तभी दुकान पर एक शातिर पल्सर बाइक से आया और ज्वेलर्स के बेटे से स्वर्ण ने आभूषण दिखाने को कहा इस दौरान शातिर ने दुकानदार से चार सोने की अगूंठी एक पैंडल घर ले जाने दिखाने को कहा ओर बदले में शातिर ने सोने की बताते हुए पीतल की चूड़ियां दुकानदार को गारंटी के रूप में दे दी ओर स्वर्ण आभूषण ले कर चला गया काफी समय बीत जाने के पश्चात वह शातिर चोर दुकान पर वापिस नहीं आया तो दुकानदार को शक हुआ और उसने चूड़ियां चेक की तो पाया कि वह पीतल है अपने साथ ठगी देख दुकानदार के होश उड़ गए और राया थाने में जाके अपनी तहरीर दर्ज कराई सूचना मिलते ही राया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और नजदीकी सीसीटीवी फुटेज चेक कर जांच में जुट गई है
संवादाता हेमंत वर्मा