कसमार में जुआ अड्डा पर छापेमारी, तीन गिरफ्तार
कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव के जोरियापार टोला में कसमार थाना प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर औचक छापेमारी कर तीन जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य दर्जन भर भागने में सफल रहे। साथ ही जुआ अड्डे से दो पैकेट ताश पत्ते दो मोबाइल फोन, टार्च लाईट एवं प्लास्टिक दरी बरामद किया है। बताया गया कि स्थानीय ग्रामीणों से बार-बार शिकायत आ रही थी कि दांतू जोरियापार टोला में महुआ पेड़ के नीचे अवैध जुआ का कारोबार होता है।
छापेमारी दल में
सअनि सत्येन्द्र कुमार, पुअनि सुन्दर हेंब्रम, हवलदार राजकिशोर पासवान, रोहित कुमार रंजन, रामेश्वर महतो, अशोक पूर्ति शामिल हैं।