जरूरतमंदों को कम्बल वितरण
अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप (रजि.) के तत्वाधान में निवारू रोड झोटवाड़ा स्थित श्री शनि मंदिर से शुरुआत करते हुए जरूरतमंदों को आगामी सर्दी को देखते हुए श्री गोविंद देव जी मंदिर, चांदपोल श्री हनुमान मंदिर, के बाहर गरम कंबल वितरित किए गए अग्रवाल परिवार का मुख्य उद्देश्य नर सेवा को ही नारायण सेवाएं मानते हुए कार्य किए जाते हैं इस अवसर पर कृष्णावतार अग्रवाल (सिंगोद खुर्द वाले) श्रीकांत गोयल, अमित सिंघल, एडवोकेट कमलेश अग्रवाल, लक्ष्मण अग्रवाल, निशा गोयल कविता सिंघल, नमीता अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।