उत्तर प्रदेश जनपद फ़िरोज़ाबाद वार्ड 29 प्रकाश नगर में आरसीसी नाली एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण संपन्न
📌 उत्तर प्रदेश जनपद फ़िरोज़ाबाद वार्ड 29 प्रकाश नगर में आरसीसी नाली एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण संपन्ननगर निगम द्वारा 14वें वित्त आयोग योजना के अंतर्गत आज वार्ड नंबर 29, प्रकाश नगर (फिरोजाबाद) में एक साथ कई विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विशाल जनसमूह की उपस्थिति में किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर🔹 श्री सतेन्द्र फौजी से श्री कृष्णा राठौर तक, श्री दिलीप जी से श्री राजकुमार तक तथा श्रीमती गुड्डी देवी से श्रीमती मायादेवी होते हुए ट्यूबवेल तकआरसीसी नाली एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।साथ ही🔹 बब्लू की टाल से संतोष होते हुए गिर्राज फौजी तक तथा श्री सुभाष से श्री सत्यप्रकाश बघेल तकआरसीसी नाली एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।निर्माण कार्यों पर कुल ₹51,28,698 की धनराशि व्यय होगी।नागरिकों से गुणवत्तापूर्ण कार्य में सहयोग का आह्वानकार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वार्ड के विकास के लिए सड़क और जल निकासी जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की कि —> “निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सर्वोपरि रखी जा रही है। यदि क्षेत्र में कहीं गुणवत्ता संबंधी कमी दिखाई दे तो संबंधित अभियंता को अवगत कराएं, जिससे तुरंत समाधान सुनिश्चित हो सके।”सम्मान व जनसमर्थनकार्यक्रम के दौरान आगंतुकों और जनप्रतिनिधियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थितभारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताटूंडला विधायकगौ सेवा आयोग के सदस्यमंडल अध्यक्ष एवं विभिन्न पदाधिकारीवार्ड पार्षद तथा पार्षद प्रतिनिधिबड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवा एवं स्थानीय नागरिकतस्वीरों में क्षेत्रीय लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और जनता के विश्वास का स्पष्ट चित्र दिखाई दिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।🖊 रिपोर्ट : किशन पाल लोधी