logo

सुरेंद्र खेड़ा की पुस्तक का विमोचन किया राष्ट्रकवि डॉ हरिओम पंवार ने

मेरठ - पंख प्रकाशन , पंवार वाणी फाउंडेशन तथा राष्ट्रीय काव्य संग्रह मंच के संयुक्त तत्वाधान में पंडित प्यारेलाल शर्मा सभागार मेरठ में कवि सुरेंद्र खेड़ा द्वारा रचित पुस्तक उड़ता पंछी का ओज के प्रसिद्ध कवि डॉ हरिओम पंवार जी के कर कमलों द्वारा विमोचन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित किरणसिह , डाॅ नीलम मिश्रा तरंग , मंगल सिंह मंगल आर के भटनागर दीवान गिरी ने किया बुद्ध वंदना डोरी लाल भास्कर ने की
पुस्तक की समीक्षा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ किरण सिंह जी ने की उन्होंने कहा कि कवि सुरेंद्र खेड़ा की यह पुस्तक हिंदी साहित्य के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगी इस पुस्तक ने हर पहलू को छूने का प्रयास किया है डॉ हरिओम पंवार जी ने कहा की इस पुस्तक बहुत ही महत्वपूर्ण विषयों को समाहित किया गया है यह पुस्तक वास्तव में हिंदी साहित्य की अनूठी कृति हैl पुस्तक उड़ता पंछी की भूमिका प्रसिद्ध साहित्यकार और गजलकार श्री मंगल सिंह मंगल जी ने लिखी है पुस्तक के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस पुस्तक की भाषा शुद्ध, साधारण ,और आसान है इस काव्य संग्रह की सभी रचनाएं सामाजिक संवेदनाओं और महत्वपूर्ण विषय पर लिखी गई है उन्होंने बताया कि यह पुस्तक हिंदी साहित्य की श्रेष्ठ रचना बनकर उभरेगी l डॉ नीलम मिश्रा तरंग ने अपने काव्य पाठ में मुक्तक के द्वारा इस पुस्तक की सराहना की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर के भटनागर जी रहे अति विशिष्ट तिथि डॉ अतुल कृष्ण बौद्ध रहे और विशिष्ट अतिथियों में श्री अरुण पाल आत्रेय जी (प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज मोहद्दीनपुर) श्री नीलम मिश्रा तरंग ( संस्थापक राष्ट्रीय काव्य संग्रह मंच )डोरी लाल भास्कर जी (संरक्षक) श्री मंगल सिंह मंगल जी )सह संरक्षक)श्री सम्राट सांगवान( प्रबंधक किसान इंटर कॉलेज )और सत्यपाल सत्यम (वरिष्ठ कवि )रहे श्री दीवान गिरी जी और खुर्जा से आए प्रधानाचार्य श्री विशंभर दयाल अवस्थी ने भी मंच को सुशोभित किया कार्यक्रम का संचालन श्री राम गोपाल भारतीय जी तथा श्री सुमनेश सुमन जी ने किया कवि सुरेंद्र खेड़ा और उनकी पत्नी रीना खेड़ा ने सभी अतिथियों तथा आगंतुकों का शॉल ओढ़ाकर और पुस्तक भेंट कर आभार व्यक्त किया सुरेंद्र खेड़ा ने अपनी पुस्तक उड़ता पंछी के बारे में विस्तार से बताया और अपने संघर्ष और चुनौतियों का वर्णन किया l नीतीश राजपूत , ,रीना खेड़ा ,तथा आदित्य प्रताप ,निकिता भारती ,और रितिका भारती ने सभी लोगों का कार्यक्रम में शामिल होने पर धन्यवाद अदा किया l बीना मंगल ने अपनी कविता के माध्यम से पुस्तक उड़ता पंछी की सराहना की l रीना खेड़ा ने अपनी कविता के द्वारा कवि के संघर्ष पर प्रकाश डाला भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ व हिंदी साहित्य अकादमी के महानगर अध्यक्ष मनमोहन भल्ला ने सुरेंद्र खेड़ा को उनकी पुस्तक के लिए साधुवाद प्रेषित किया । कार्यक्रम में मेरठ हापुड़ गाजियाबाद मुजफ्फरनगर सहारनपुर आदि जगहों से भारी तादाद में लोग पहुंचे कार्यक्रम में शामिल होनेवालों में अरुणा पंवार, मनमोहन भल्ला, प्रदीप अग्रवाल,रचना वानिया, सरिका मेहता, रामकुमारी ,अलका गुप्ता,धर्मपाल मित्रा ,चंद्रशेखर मयूर, ,चुन्नी रस्तोगी, दिनेश शांडिल्य, रोहित कुमार ,पवन कुमार, सुदेश दिब्य, गोपाल जानम ,चरन सिंह , संदीप कुमार, नरेश सागर, विजय वत्स,डा सुनील सरकार संजय जैन ललित कुमार अशोक कुमार , सोनू आदि शामिल रहेl

53
1484 views