ताइक्वांडो स्पोर्ट्स कोटे से आर्मी में चयन पर जतीन यादव और महेश यादव का भव्य सम्मान समारोह
**ताइक्वांडो स्पोर्ट्स कोटे से आर्मी में चयन पर जतीन यादव और महेश यादव का भव्य सम्मान समारोह****खेकड़ा (बागपत):** खेकड़ा नगर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों जतीन यादव और महेश यादव के आर्मी में *ताइक्वांडो स्पोर्ट्स कोटे* से चयन होने पर रविवार सुबह ताइक्वांडो एकेडमी में उनका भव्य स्वागत और आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। दोनों खिलाड़ियों को फूलमालाओं से सम्मानित किया गया, जहां खिलाड़ियों के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी उपस्थित होकर उनका हौसला बढ़ाया।समारोह में *मुख्य अतिथि* इंस्पेक्टर **ओमप्रकाश** तथा *विशिष्ट अतिथि* जिला पंचायत सदस्य **मनुपाल बंसल** का बैज लगाकर स्वागत किया गया।ताईक्वांडो एसोसिएशन बागपत के अध्यक्ष **सुभाष त्यागी** ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है।एकेडमी के कोच **सचिन शर्मा** ने बताया कि संस्थान के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जतीन और महेश का आर्मी में चयन होना न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो से प्रशिक्षित होकर युवा अब रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर रहे हैं, जो खेलों के बढ़ते महत्व का प्रमाण है।इस मौके पर आदेश धामा, अजीत यादव, अमित धामा, देव सिरोही, राजू शर्मा, हर्ष शर्मा एडवोकेट, रोहित आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।--