logo

चास कुंवर सिंह कॉलोनी में एसएसबी फाउंडेशन की बैठक संपन्न

चास कुंवर सिंह कॉलोनी में एसएसबी फाउंडेशन की बैठक संपन्न

चास। एसएसबी फाउंडेशन की बैठक चास कुंवर सिंह कॉलोनी में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता श्रीमती निक्की कुमारी ने की। बैठक में फाउंडेशन के निदेशक अर्जुन महतो ने संगठन की कार्यप्रणाली, उद्देश्यों तथा स्वरोज़गार को बढ़ावा देने वाली विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
बैठक के दौरान उपस्थित सभी महिलाओं ने फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की और आगे संगठन से जुड़कर विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की इच्छा जताई। कार्यक्रम में उषा, रजनी, ममता, पिंकी, आशा, संगिता सहित कई महिलाएं मौजूद थीं। सभी सदस्यों ने फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक व आर्थिक विकास से जुड़े कार्यों की सराहना की।

77
3615 views