महराजगंज मे पुलिस अधीक्षक का औचक निरिक्षण, थाना निचलौल व चौक मे दिए महत्वपूर्ण निर्देश
महराजगंज, 6 दिसंबर 2025 :
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने शनिवार को थाना निचलौल एवं थाना चौक का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों की स्थिति और पीड़ितों से संबंधित लंबित प्रार्थना पत्रों की गहन समीक्षा की।
उन्होंने थाने में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभिलेखों का सही रख-रखाव एवं नियमित अद्यतन करने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित मामलों का यथाशीघ्र निस्तारण कर जनता को त्वरित न्याय दिलाने पर विशेष जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने कहा कि थाना स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई ही जनता का पुलिस पर भरोसा मजबूत करती है। हर शिकायत की निष्पक्ष व समयबद्ध सुनवाई सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। रिपोर्टर( प्रदीपसिंह)महराजगंज