logo

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दुकानों को खुलने एवं बंद होने के समय में संशोधन

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में बनाये गए वृहद कंटेनमेंट जोन  नगर पालिका परिषद जौनपुर,शाहगंज, नगर पंचायत मछलीशहर , मड़ियाहूं को समाप्त कर दिया है और शासन के निर्देशानुसार पूर्व में लागू आंशिक कर्फ्यू को 31मई की सुबह 07 बजे तक बढ़ाया गया है

कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं के अतिरिक्त सभी दुकानें बंद रहेंगी । व्यापारी संघ की सहमति से अब दुकानों को सुबह  07 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है।

इस दौरान दवा की दुकानें पूर्व  की तरह ही खुलेंगी साथ ही घरेलू सामान ,किराना , चोकर ,खाद- बीज से संबंधित दुकानों को सुबह 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है।

112
23124 views