भदोही- ग्राम सभा जगुनन्दनपट्टी की मुशहर समाज की गरीब महिलाओं ने दिया पत्रक ना तो जमीन है ना तो आवास।
Aima midea- जन-जन की आवाज
रिपोर्ट- शारदा पांडेय
भदोही जनपद अंतर्गत गरीब असहाय परिवार मुशहर समाज की महिलाये जो अपनी अपनी समस्या लेकर पहुची तहसील दिवस पर ज्ञानपुर जो डीएम साहब व अपर एसपी व सभी राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जन जागरुकता अभियान के बृजेश बनवासी व अंजली बनवासी व सोवा आशा मनीषा शकुंतला मुटना आदि बनवासी समाज की महिलाये कर रहीं है अपने गरीबी व रहने के लिए जमीन व आवास की मांग ग्राम प्रधान द्वारा व लेखपाल व अधिकारियों द्वारा कुछ लाभ नहीं दिया गया और ये महिलाओं को बाहर पन्नी लगाकर अपना जीवन व्यतीत कर रहीं है।